My first vlog viral trick | वायरल होगा 100 %

My first vlog viral trick

My first vlog viral kaise kare
My first vlog viral kaise kare

हेलो दोस्तो स्वागत है आपका इस ब्लॉग में आज मैं आपको बताने वाला हूं की my first vlog viral कैसे कर सकते है जिनका भी my first vlog viral होता है सभी ने कोई न कोई ट्रिक का प्रयोग किया होता है लेकिन कोई भी सही बताता नही है की उनका first vlog viral कैसे हुआ आज मैं यही बताने वाला हूं की my first vlog viral trick क्या है तो चलिए जानते है आप अपना my first vlog viral kaise kare इस पोस्ट को आपको सुरू से लेकर अंत तक ध्यान से पढ़ना और समझना है ।

क्योंकि इसमें आपको मैं वह बाते बताने वाला हों जो छोटी तो लगती है लेकिन बहुत ही काम की है यदि आप इसे समझ लेते है तो आपको अपना my first vlog viral kaise kare यह फिर कभी ढूढना नही पड़ेगा तो चलिए जानते है my first vlog viral कैसे करे my first vlog आज यह आर्टिकल my first vlog viral kaise kare 2022 या फिर किसी भी साल में वीडियो को वायरल करने में हेल्प करती है । 

Bablu banna vlog को सभी जानते होंगे ये वो शख्स है जिन्होंने 2022 my first vlog को वायरल किया और सबसे ज्यादा इनके व्यूज और सब्सक्राइबर आए थे Bablu banna vlog वायरल कैसे यह सवाल जब उनसे पूछा गया तो उन्होंने जो तरीके अप्लाई किए थे उन्होंने जो बताया था उन सभी बातो को समझकर और बहुत सारे वायरल ब्लॉगर से जो बाते पता चली है सभी ने जो अप्लाई किया था वह यह वही बाते है जो आपको इस आर्टिकल में पता चलेगा ।

नीचे पूछे गए सभी सवालों के जवाब इसमें मिलेगा 

my first vlog viral kaise kare .
My fisrt vlog viral trick .
My fisrt vlog viral trick 2022 .
My first vlog discription copy .
My fisrt vlog tag .
My first vlog viral tags .
My first vlog thumbnail download .
bablu banna vlog viral kaise hua .
bablu banna vlog photo .
My fisrt vlog thumbnail .
my fisrt vlog meaning in hindi .


My first vlog viral kaise kare                                     

My first vlog वायरल करना बहुत आसान है और मुश्किल भी जिसने इसे समझ लिया उसके लिए आसान है और जिन्होंने इसे नही समझा उनके लिए बहुत मुश्किल है बताए गए सभी बातो को अपने ब्लॉग में अप्लाई करके आप अपने my first vlog viral कर सकते है जब भी किसी का my first vlog viral होता है तो उनके ब्लॉग में कुछ न कुछ ऐसा होता है जो सबसे अलग होता है आपको भी सबसे अलग ब्लॉग बनाना है अभी मैं वह सारी बाते बताने वाला हो जिसकी मदत से आप अपने वीडियो को सबसे अच्छा अलग बना सकते है साथ ही आपको चैनल की सेटिंग के बारे में भी जानना चाहिए जो आपके my first vlog को वायरल करने में काफी मदत मिलती है ।


My first vlog viral kaise kare trick 2022


यदि आप एक नए Youtuber है तो आपको अपना my first vlog viral कराने में काफी परेशानी होती है क्योंकि आपको यूट्यूब काम कैसे करता है इसके बारे में ज्यादा जानकारी नहीं होती है इसलिए आपको youtube को समझना चाहिए आप खुद सोचिए यदि my first vlog viral करना इतना आसान होता तो सभी का वायरल हो जाता इसके लिए जरूरी होता है की यूट्यूब के बारे में आपको समझना चाहिए कि वह किसी वीडियो को वायरल क्यों करता है ।

Youtube video viral करने के लिए तीन chejo को देखता है आपका थंबनेल , वीडियो की क्वालिटी , और अपने वीडियो में क्या दिखाया या बताया है ।

यदि आप इन तीनो को अच्छा बना लेते है तो आपके my first vlog को वायरल होने से को रोक नहीं सकता तो चलिए जानते है उन सभी बातो को जिनका प्रयोग करके आप अपने वीडियो को वायरल कर सकते है ।

  • सबसे पहला आपका Thumnail एकदम अट्रैक्टिव होना चाहिए
  • वीडियो को आपको ज्यादा बड़ा नहीं बनाना है 
  • आपको एक ऐसी जगह वीडियो बनाना है जो देखने में काफी अच्छा लगता हो 
  • वीडियो में अपने ऑडियंस को रोककर रखना है सस्पेंस और इमोशन बनाकर रखना है 
  • वीडियो के background में म्यूजिक लगाना है 
  • वीडियो में टाइटल tag discription अच्छे से लगाना है 
  • वीडियो को अपने दोस्तो के साथ शेयर करे 
  • आपको अपने चैनल पर यूट्यूब की पांचों सेटिंग करना है 
तो चलिए अब जानते है इन सभी बातो को कैसे आप apply कर सकते है अपनी वीडियो में ।

       अट्रैक्टिव Thumbnail बनाए

पहले जानते है की थंबनेल का काम क्या होता है जब भी आप यूट्यूब पर वीडियो अपलोड करे तो thumbnail लगाना बहुत जरूरी होता है क्योंकि इसके बिना आपके व्यूज नही आता है साथ ही Thumnail ही आपके वीडियो को वायरल करने में सबसे ज्यादा रोल निभाता है इसका कारण यह है की जब आपकी वीडियो किसी के सामने पहुंचती है तो आपका Thumnail ही उसके सामने आता है यदि आपका थंबनेल अच्छा है तब वह क्लिक करता है नही तो छोड़ कर आगे बढ़ जाता है इसके लिए जरूरी है की आपका Thumnail अच्छा होना चाहिए आपका वीडियो कितना भी अच्छा है उसे पता ही नही चलेगा तो आपकी वीडियो नही देखेगा my first vlog viral karna hai तो इसे करना होगा ।

वीडियो को ज्यादा बड़ा नहीं बनाना     है                                            

यदि आप एक अच्छे क्रिएटर है आपको लगता है की आप अपने व्यूअर को रोकर रख सकते है अपनी वीडियो में देर तक तब आप वीडियो को बड़ा बना सकते है यदि आप नए youtuber है तो आपको 2 मिनट से ज्यादा का वीडियो नही बनाना है क्योंकि आप व्यूअर को ज्यादा देर अपने वीडियो पर रोककर नही रख सकते है जितनी ज्यादा आपकी वीडियो देखी जाती है उतना ही आपकी वीडियो वायरल होती है साथ ही रैंक करता है जो आपके my first vlog को वायरल करने में काफी मदत करता है इसको my first vlog viral karne ka trick ही समझे

आपको ऐसे जगह वीडियो बनाना है जो देखने में अच्छा 

अच्छी वीडियो सभी पसंद करते है अपने वीडियो को ज्यादा सुंदर दिखाने के आपको ऐसे अस्थान पर जाना चाहिए जहा पहाड़ पर्वत नदी झरने है यदि आपके पास ऐसा अस्थान नही है तो आप अपने खेतो में जाकर वीडियो बना सकते है जहा पर ज्यादा हरियाली हो 2022 में जितने भी my first vlog viral हुए है उनमें आप देखेंगे कि जो मैंने बताया है वही उनमें किया गया है जिससे सभी का my first vlog viral हुआ है इसलिए आपको यदि my first blog viral करना है तो इन सभी बातो को अच्छे से समझना होगा ।


वीडियो में अपने ऑडियंस को रोककर रखना है सस्पेंस और इमोशन बनाए 

आपकी वीडियो कोई व्यक्ति तभी पूरा देखता है जब उस वीडियो में supence ही मतलब आपको वीडियो में कुछ ऐसा करना है या कहना जिसको जानने के लिए व्यूअर आपकी वीडियो को देखता रहे इससे आपका ऑडियंस रिटेंशन बढ़ता है जिसके कारण आपकी आपकी वीडियो पर ज्यादा impressin आता है और आपकी वीडियो वायरल हो जाती है बहुत सारे ब्लॉगर अपना my first vlog viral करने के लिए इसी ट्रिक का प्रयोग किया है यदि आपने 2022 में गोविंदा प्रीती vlog देखा है तो वह एक example है इसका उनका vlog viral नही हो रहा था उन्होंने कई ब्लॉग बनाया लेकिन जब उन्होंने लोगो को emotinal किया अपने ब्लॉग में तो उनका vlog viral हो गया ।

वीडियो के background मे म्यूजिक लगाना है 

किसी भी वीडियो का म्यूजिक जितना भी अच्छा हो सही म्यूजिक का लगाया गया हो वह वीडियो उतना ही अच्छा लगता है देखने में ऐसे में आपको my first vlog ko viral करने के लिए अपने वीडियो के अनुसार म्यूजिक जरूर लगाए साथ ही आपको यह ध्यान रखना है की कॉपीराइट फ्री म्यूजिक को लगाना है जिससे आपके चैनल के लिए कोई परेशानी न हो साथ ही आपको यह ध्यान रखना है की जो म्यूजिक आप लगा रहे है वह वीडियो में बोले गए सब्दो से ज्यादा तेज नही होनी चाहिए नही तो आपकी वीडियो को कोई नही देखेगा क्योंकि उसे कुछ समझ नहीं आएगा की आप विडियो में क्या बोल रहे हो ।

My first vlog वीडियो में टाइटल tag discription सही से लगाना है 

Title , tag , discription यह किसी भी वीडियो को वायरल करने या रैंक करने में सबसे जरूरी होता टाइटल का मतलब होता है की आपके वीडियो का नाम क्या है जैसे की my first vlog यह आपका टाइटल यानी उस विडियो का नाम है यही टाइटल होता है जब इस नाम से वीडियो को सर्च किया जाता है तब इस नाम से जितनी भी वीडियो youtube पर होती है तो उसे दिखाया जाता है ।

डिस्क्रिप्शन का मतलब होता है की आपका वीडियो किस बारे में उसके बारे में अच्छे से बताना होता है साथ ही डिस्क्रिप्शन में ही आपको कीवर्ड को भी लगाना होता जिससे आपकी वीडियो रैंक करती है यदि आपको my first vlog viral करना है तो उन वीडियो को देखे जो YouTube पर my first vlog viral हुई है आप चाहे तो उनके भी डिस्क्रिप्शन को कॉपी करके डाल सकते है ।

Tag ये भी आपने खली सुना होगा इसका भी youtube में काफी योगदान है अपने वीडियो में my first vlog से रिलेटेड जितने भी tag viral हुए है उनको आपको भी उसे प्रयोग करना चाहिए इन्ही की मदत से आपकी वीडियो रिकॉमेडेशन में भेजता है यूट्यूब 

मुझे उम्मीद है आप इन सभी बातो को अपने my first vlog में अप्लाई करेंगे ऐसा करने से आपका my first vlog जरूर वायरल होगा जो बाते मैं आपको बता रहा हों आपको किसी भी वीडियो को वायरल करने में काफी मदत करती ।

विडियो को दोस्तो के साथ जरूर शेयर करे                            

जब आपका नया चैनल होता है साथ ही सब्सक्राइबर नही होते है तो ऐसे में आपको अपने वीडियो पर शुरुआत में खुद से व्यूज लाना है और फुल वीडियो देखना है वीडियो अपलोड करने के बाद जिससे yotube आपकी वीडियो को और लोगो के पास भेजेगा जिससे आपके जल्दी से व्यूज बढ़ते है और धीरे धीरे आपकी वीडियो वायरल हो जाता है साथ ही दोस्तो से कहना है इस वीडियो को रोज वह फुल वॉच करें YouTube पर search करके जिससे बहुत ज्यादा वायरल होगी आपकी वीडियो ।

अपने चैनल पर पांचों सेटिंग करना है

जब भी आप एक नया चैनल बनाते है तो उसमे youtube की सबसे जरूरी पांचों सेटिंग को करना है इसके बिना आप अपने चैनल को ग्रो नही कर सकते है इसलिए इन पांचों सेटिंग को करना है अब आप सोच रहे होंगे की YouTube की पांचों सेटिंग क्या होती है कैसे क्या जाता है तो इसके लिए आपको youtube पर बहुत सारी वीडियो मिल जायेगी वहा से आप यूट्यूब की पांचों सेटिंग कर सकते है मुझे उम्मीद उम्मीद है आप सभी अपने my first vlog को वायरल कर सकते है यह आर्टिकल आपको my vlog viral kaise kare इसमें जरूर मदर करेगी ।





Conclusion :-

आज की हमारी पोस्ट my first vlog viral kaise kare या फिर आप कह सकते है my first vlog viral trick आज इस पोस्ट में वह सभी बाते बताई गई है जिनसे कोई भी vlog viral हो सकता है इन सभी बातो को यदि आप अपने my first vlog मे अप्लाई करते है तो आपका ब्लॉग जरूर वायरल होगा मुझे उम्मीद है आपको यह पोस्ट जरूर पसंद आई होगी technic radar website में टेक्नोलॉजी से जुड़ी सभी बातो की जानकारी मिलती है वेबसाइट में आने के लिए आपका धन्यवाद ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ