What is the promo code in hindi | प्रोमो कोड क्या होता है पूरी जानकारी

What is the promo code in hindi |पूरी जानकारी हिंदी में 


What is the promo code in hindi

 
नमस्कार दोस्तो आज की इंटरनेट की दुनिया में प्रोमो कोड का नाम तो अक्सर आ जाता है इस पोस्ट में आप जानने वाले है what is the promo code in hindi , promocode क्या होता है , promocode का प्रयोग कैसे किया जाता है , जब हम कभी किसी चीज की खरीदारी करते है या अन्य कोई काम जैसे मोबाइल रिचार्ज , dth recharge, या किसी app को इस्तेमाल करते है जहा पैसे से जुड़ी कोई काम होता है वहा प्रोमो कोड आपको देखने को जरूर मिल जाता है इसी के चलते आज हम ये पोस्ट लेकर आए है क्यों की यदि आपको इसकी सही जानकारी होती है तो आप अपना काफी पैसा बचा सकते जब आप कोई भी ऑनलाइन खरीदारी करते है किसी वेबसाइट या मोबाइल एप्लीकेशन की मदत से तो चलिए जानते है what is the promo code in hindi या आप कह सकते है प्रोमो कोड क्या होता और प्रोमो कोड का प्रयोग कैसे किया जाता है ।

Table Of Content


यदि आप प्रोमो कोड का नाम पहलीबार सुन रहे है तो आपके लिए यह पोस्ट बहुत जरूरी है प्रोमो कोड सभी ऑनलाइन शॉपिंग की वेबसाइट या app में दिया जाता है इसके दिए जाने का मुख्य कारण ग्राहक को कुछ न कुछ देकर अपने लिए बनाए रखना जिसमे वह ग्राहक को कुछ छूट देता है और कहता है यदि आप हमारे कूपन नंबर या कूपन कोड का इस्तेमाल करते है तो आपको इतने रुपए या इतने प्रतिसत की छूट मिलती है ।

तो चलिए सबसे पहले जानते है what is the promo code in hindi promocode क्या होता है ।


What is the promo code in hindi ? Promocode क्या होता है 


प्रोमो कोड एक तरह का नंबर और लेटर से बना कोड होता है इसे इंटरनेट कूपन या कूपन कोड भी कहते है सभी ऑनलाइन सेलिंग कम्पनी अपने प्रोडक्ट को बेचने के लिए अपने ग्राहकों को कूपन कोड अथवा प्रोमो कोड देती जिसका प्रयोग ग्राहक खरीदारी करते समय इस कूपन कोड का प्रयोग करते है जिसकी कारण उन्हे कुछ छूट मिल जाता है यह कूपन कोड देखने में कुछ इस तरह होता है प्रोमो कोड का example FREE20 सभी प्रोमो कोड कुछ इस तरह हो सकते है इसे कैसे भी लिखा जा सकता है यह निर्भर करता है us company के उपर जब कंपनियों को अपने ग्राहकों को कोई ऑफर या छूट देना होता है तब वह प्रोमोकोड बनाती है और उस कोड का प्रयोग करके खरीदारी करने वाले ग्राहकों को प्रोमोकॉड के अनुसार उन्हे छूट दी जाति है ।

अब आपको जानकारी हो गई होगी की Promocode क्या होता है अब जब भी आप इंटरनेट से कोई भी प्रोडक्ट करेड़ते है या फिर मोबाइल रिचार्ज , dth recharge , किसी चीज का बिल का भुगतान , टिकट boking , ये सभी काम करते समय यह जरूर चेक करें की क्या इस समय इस पर कोई प्रोमो कोड हम प्रयोग कर सकते है क्या यदि promocode होता है तो उसका प्रयोग जरूर करें 

Promocode में आपको Promocode से मिलने वाला छूट कैशबैक के रूप में मिल सकता है या फिर तुरंत ही आपको इस प्रोडक्ट पर उतनी कम पैसा देना पड़ता है इसलिए Promocode का प्रयोग जरूर करें

Promocode कितने प्रकार के होते है 

Promo code हर कम्पनी के अनुसार अलग होती है सभी कम्पनी अपने कम्पनी के अनुसार पसंद से बनाती है वह अपनी कम्पनी या वेबसाइट के नाम से भी बना सकती या फिर कितने रुपए या प्रतिशत का डिस्काउंट या कैशबैक देना है उसके अनुसार भी बनाती है .ये कंपनियां सीजन के अनुसार भी बनाती है जैसे की SUMMERSALE , FREE20 , WALLETFLAT5 कुछ इस तरह तरह cupan कोड के नाम दिए जाते है .

Promocode ka prayog kaise karen

Promo code का प्रयोग आप किसी वस्तु को ऑनलाइन खरीदते समय कर सकते है जब आप कोई सामान ऑर्डर कर रहे होते है वहा पर आपको Promocode लगाने का विकल्प मिलता है वहा पर अपने प्रोमो कोड का डालकर इसका फायदा उठा सकते है . प्रोमो कोड में कितना छूट मिलता है यह प्रोमोकोड के उपर निर्भर करता है और साथ ही जिस ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट के लिए जो कोड बना होता है वह सिर्फ उसी वेबसाइट के लिए मान्य होता है यदि आप उसे लगाते भी है तो वह उस पर Apply भी नहीं होगा Apply भी हो जाता है तो वह आपको कोई छूट नहीं देगा ।

साथ ही आपको यह भी ध्यान देना होता है की सभी Promocode की एक एक्सपायरी डेट होती है वह प्रोमोकोड उसकी अंतिम तिथि के पहले तक ही काम करता है .

Promocode कैसे और कहा से मिलेगा 

जब आप किसी ऐसी वेबसाइट पर जाते है जहा से आप कोई प्रोडक्ट खरीद पाते है ऐसे में सभी वेबसाइट जो ऑनलाइन समान बेचती है अपने वेबसाइट पर ही आपको प्रोमोकोड भी देती है साथ ही कुछ ऐसी वेबसाइट है जो अपने वेबसाइट पर सभी कंपनियों के प्रोमोकोड  Promocode उपलब्ध करती है . आपको इस तरह की वेबसाइट पर बहुत सारे प्रोमोकोड मिल जाते है आपको किसी भी वेबसाइट से मिल जाता है .

यदि आप Paytm का प्रयोग करते है जब कोई पेमेट या खरीदारी ,रिचार्ज पैसे से संबंधित कोई भी काम करते है तो आपको तुरंत ही विकल्प मिल जाता है प्रोमोकोड लगाने के लिए साथ ही वही पर प्रोमोकोड भी दिया रहता है और किस promo code पर आपको कितना फायदा होने वाला है ये भी जानकारी मिलती है ।

फ्री में promocode कैसे मिलेगा | फ्री रिचार्ज प्रोमो code


सभी कंपनियां अपना प्रोमोकोड फ्री में ही देती है लेकिन उनको ढूढना थोड़ा मुश्किल होता लेकिन कुछ ऐसी वेबसाइट है जो फ्री में आपको फ्री में प्रोमोकोड करती आप इन वेबसाइट पर जाकर फ्री रिचार्ज प्रोमो कोड भी पा सकते है . इन वेबसाइट पर जाने के लिए गूगल में आपको सर्च करना है फ्री प्रोमोकोड वेबसाइट इतना सर्च करते ही आपको बहुत वेबसाइट मिल जाती है जहा से आप फ्री में प्रोमोकोड पा सकते है ।

इसे भी पढ़े ,

 





Releted search

What is the promo code in hindi 

What is promo code in hindi

Promo code kya hota hai 

Promo code कैसे मिलेगा

Free में प्रोमो कोड का से मिलेगा

Taday प्रोमो कोड

Garena promo code

Promo code kaise Banta hai 

Google promo code

Promocode कितने अंक का होता है 

फ्री fire प्रोमोकोड 

Conclusion:

आज की पोस्ट what is the promo code in hindi , प्रोमो कोड क्या होता है इसमें आपने प्रोमो कोड से जुड़ी कई बातो को जाना जैसे प्रोमो कोड कितने प्रकार के होते है या फिर फ्री में प्रोमोकोड कैसे मिलता है इन सभी बातो को जाना यदि आज की पोस्ट what is the promo code in hindi से संबंधित आपके कोई सवाल है तो कमेंट बॉक्स में कमेंट करके पूछ सकते है ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ