Blogg kya hai , Blog meaning in hindi
आज हर कोई जानना चाहता है Blog kya hai - Blog meaning in hindi तो चलिए मै आपको Blog kya hai समझना आसान बना देता हूं।Blogg एक वेबसाइट है यह एक साधारण Website की तरह होता है। ब्लॉग Website की तुलना में छोटा होता है। लोग इसका उपयोग अपने विचारो अपनी जानकारिओं को लोगो के साथ बाटने के लिए करते है।
किसी भी Blog website को आप आसानी से समझ सकते है। Blog में लोग अपने विचारो या जानकारियों को लिख कर या Video के माध्यम से लोगो तक पहुंचाते है।
ब्लॉग को आप डिजिटल डायरी भी कह सकते है क्योंकि जैसे हम अपनीं जिंदगी में जो भी एक्सपेरिमेंट करते है उसे हम Blog में लिखते है। 1960 के समय में हम अपनी जानकारियों को किसी डायरी में ही लिखा करते है।
और आज के समय में Blogg पर लिखते है। ब्लॉग एक अच्छा जरिया है अपनी जानकारियों को लोगो तक पहुंचने का ,यहा पर हमें रोजाना कुछ नया सीखने को मिलता है
आज का समय Digital है यह पर हमें अपनी जानकारियों को Internet के माध्यम से हम लोगो तक आसानी से पंहुचा सकते है ,और इस काम से हम लाखो रुपये भी कमा सकते है। अगर आप यह आर्टिकल आप पढ़ रहे है तो यह bloog के ही माध्यम से ही मुकिन हो पाया है
यदि हम Blog को एक सब्द में समझे की Blog kya Hai ,Blog एक ऐसे वेबसाइट है जहा हम अपने विचारो को आसानी से हम दुनिया के सामने रखने की हमें आजादी मिलती है
Blogging kya hai ?
जब कोई भी व्यक्ति अपने Blog website नियमित समय पर अपनी बातो या अपने किसी भी जानकारी को लिखता है या और लोगो को अपनी जानकारी देता है उसे हम Blogging कहते है
Blogger किसे कहते है ?
ब्लॉगर वह व्यक्ति होता है जो अपने Blog वेबसाइट पर लेखन का कार्य करता है उसे हम Blogger कहते है
Blogspot क्या है Blogspot meaning in hindi
यदि आप Google की Blog Website पर अपना Blogg बनाते है तो यह आपके सामने जरूर आएगा
जब भी आप Blogger पर आप एक नई Blog बनाते है तब आपको जो फ्री में domain दिया जाता है Blogspot कहलाता है यह कुछ इस तरह होता है ,www.example.blogspot.com
Blogspot के फायदे
Blogspot होने के कुछ अलग ही फायदे है ,जब भी आप एक नया Blog बनाते है यह आपको फ्री में Lifetime के लिए Google की तरफ से दिया जाता है ,इस पर आपको किसी भी प्रकार का सेवा शुल्क कभी नहीं देना होगा।
यदि आप अपनी एक custom domain लेना चाहते है तो आपको इसके लिए अलग से खरीदना पड़ता है जिसके लिए आपको हर साल 10000 तक चुकाने पड़ते है या इससे भी ज्यादा
Blogspot के नुक्सान
Bloggspot के नुक्सान की बात करे तो यह आपके लिए बहुतकम ही नुक्सान दायक है। इसका बस एक ही नुक्सान होता है जैसे - आपके डोमेन में Blogspot लगने से आपका Domain लंबा हो जाता है ,जैसे - Custom डोमेन लेते है तो www.technicradar.com कुछ ऐसा मिलता है वही अगर आप google का free Blogspot लेते है तो domain आपको कुछ इस तरह मिलता है। www.technicradar.com
यह भी पढ़े
हम अपनी ब्लॉग Website blogger पर बनाये या फिर Wordpress पर ?
अगर आप एक ब्लॉग बनाने की सोच रहे तो मै आपको सबसे आसान रस्ते के बारे में बताऊंगा ,क्यों की आप को अभी ब्लॉग के बारे में पूरी जानकारी नहीं है। जिससे आपको ब्लॉग की अच्छी जानकारी जल्दी मिल सके ,आप इतना तो जानते ही होंगे की wordpress ,और Blogger पर लोग ज्यादा लोग website बनाते है
क्या आप जानते है आपको शुरुआत कहा से करनी चाहिए ,अगर आप बिना पैसे लगे आप कुछ अच्छे से सीखना चाहते है तो आप blogger पर अपनी वेबसाइट बना सकते है ,Blogger में आपको Blogging करना बहुत ही आसान है।
www.blogger.com पर आप जाकर वेबसाइट बना सकते , यदि आप सोच रहे की wordpress पर अपनी blogg वेबसाइट बनाने के लिए तो मेरे नजरिये से तो आप मत बनाइये क्यों की आप के लिए यह आसान हो होगा
यदि आप बनाना चाहते है तो आप कुछ समय बाद बनाइये जब आप blogger पर आप कुछ समय तक काम करे जिससे आपको कुछ अनुभव हो जाये। तब बाद आप अपनी वेबसाइट को वर्डप्रेस पर मूव कर सकते है।
ऐसा नहीं है की Blogger अच्छा नहीं हैं , वर्डप्रेस में आपको कुछ अधिक छूट मिल जाती है जो की blogger में नहीं मिलती है। यह Google एक Blogging Website है जिससे हमें हर जगह आपको वरीयता भी मिलती है woerdpres के मुकाबले।
BLOG से पैसे कैसे कमाये ?
ब्लॉग से पैसे कमाने बहुत ही आसान है ।आज बहुत सारे ब्लॉगर ब्लॉग से बहुत सारा पैसा कमाते है ।आप भी उनकी तरह पैसा कमा सकते चलिए जानते है ब्लॉग से पैसे कमाने के तरिको के बारे में ।
1.Affilite marketing करके ब्लॉग से पैसे कमाये
2.Adsence या किसी भी Add provider का ऐड लगा कर पैसे कमाये
3. Promtion करके ब्लॉग से पैसे कमाये
यह भी पढ़े।
Blogger पर अपनी Blog website कैसे बनाये ?
Blogger पर अपनी वेबसाइट बनाना बहुत ही आसान है तो चलिए हम आपको step by step बताते है।
1. Blogger में अपनी blog website बनाने के लिए आपको पास gmail account होना है
2. सबसे पहले आपको अपने मोबाइल या लैपटॉप के किसी भी Browser में जाकर www.blogger.com
इस वेबसाइट पर आपको जाना होगा
3. Create your Blog
ब्लॉगर वेबसाइट पर आने के बाद आपको create your blog पर आपको Click करना होगा
![]() |
| Blog kya hai .blog meaning in hindi |
4. CREATE YOUR BLOG पर क्लिक करते ही आपको अपनी Gmail Id को varify करना होगा
5. अब यहा पर आपको Title में में आपको अपनी Blog के बारे में कुछ जाकारी देना होगा जैसे आप अपने अपने blogg के माध्यम से आप लोगो क्या और किस विषय मे जानकारी देने वाले है।
नोट.
यहां पर Title में आप जो भी लिखेंगे वह आपकी वेबसाइट के बारे बताता है ।आप इसे चेंज भी कर सकते है बाद में। चेंज भी कर सकते है
ब्लॉग बनाते समय यह भी ध्यान रखे की आपको जिस Topic के बारे में ज्यादा जानकारी हो आप उसी पर Blog बनाये ,जिससे आप लोगो को अच्छी जानकारी दे पाएंगे और यहां पर आप लम्बे समय तक काम कर पाएंगे
6 . Title डालने के बाद Next पर Click करना होगा
जैसे - आप यदि technology से जुड़ी नाम चाहते है तो techgyan .techmantra technicvidya इन जैसे नामो को आप ले सकते है । कभी कभी यह भी होता है कि आपसे पहले उस नाम को किसी ने ले लिया होता ऐसे में आप कोई और नाम चुन सकते है
अब आपको Next पर क्लिक करना होगा
अब आपका ब्लॉगर वेबसाइट बन कर तैयार है
अब आप अपना पोस्ट अपने वेबसाइट में लिख सकते है । पोस्ट लिखने के लिए आप दाहिनी साइड में आपको एक प्लस का icon देख रहे है आप उस पर क्लिक कर के पोस्ट लिखने की सुरु कर सकते है।
6 . Title डालने के बाद Next पर Click करना होगा
7. Create new blog Website
Next पर click करते ही आपके सामने एक नया पेज आएगा अब यहां पर आपको वेबसाइट का नाम देना होगा जिस भी नाम से आप ब्लॉग website बनाना चाहते है ।जैसे - आप यदि technology से जुड़ी नाम चाहते है तो techgyan .techmantra technicvidya इन जैसे नामो को आप ले सकते है । कभी कभी यह भी होता है कि आपसे पहले उस नाम को किसी ने ले लिया होता ऐसे में आप कोई और नाम चुन सकते है
अब आपको Next पर क्लिक करना होगा
9. Blogger Profile
Next पर क्लिक करते ही आपके सामने Blogger Profile का ऑप्शन आएगा इसमे आपको वही नाम देना है जो आपने अभी चुना है ।इसके बाद आपको Finish पर क्लिक कर देना हैअब आपका ब्लॉगर वेबसाइट बन कर तैयार है
अब आप अपना पोस्ट अपने वेबसाइट में लिख सकते है । पोस्ट लिखने के लिए आप दाहिनी साइड में आपको एक प्लस का icon देख रहे है आप उस पर क्लिक कर के पोस्ट लिखने की सुरु कर सकते है।
निष्कर्ष :
Blog kya hai अब तो आप समझ ही गये होंगे कि Blog Kya hai, Blog website kaise banaye , blog meaning in hindi आशा करता हूं कि आपको Blog kya hai पोस्ट पसंद आया होगा। यदि आपके Blog kya hai इससे सम्बंधित कोई सवाल है तो आप हमसे पूछ सकते है आप अपना सवाल कमेंट बॉक्स में डाल सकते है मैं जल्द से जल्द आपका सवालो का जवाब देने की कोसिस करूँगा ।





2 टिप्पणियाँ
sir aap ka blog mughe bahut ache se samagh aata hai es liye mai aap ke sabhi post ko ache se padhta hu aur apne social media accounts se share krta hu mai bhi yek blog likha hu Blog Website Kya Hota Hai ? – Blog Website Kaise Banaye
जवाब देंहटाएंGreat content sir loan
जवाब देंहटाएंअपनी राय यहा लिखें 👇